Jab Harry Met Sejal : What You Seek is Seeking You!
मैं इस post की starting
में
ही कह दूं की ये post काफ़ी लंबा होगा| अगर सिर्फ़ movie के
बारे में जान ना हैं तो direct
para 3-4 पढ़ ले|
मैं Shahrukh Khan का fan हूँ
, किसी भी हस्ती का fan होने के साथ-साथ आपके उपर एक ज़िम्मेदारी भी आ जाती
हैं, ज़िम्मेदारी इस चीज़ की कि हमे उनकी हर movie देखनी होगी first
day और
कभी कभी first show भी, ज़िम्मेदारी इस चीज़ की कि जब भी media
में
कोई controversy हो तो हमे उनके point of view से
लोगो को समझाना होगा की जो भी इन्होने किया हैं वो एक दम सही हैं, public यू
ही issue बना रही हैं,
दूसरी
हस्तियो के fans से भी हमे कई बार debate
करनी पड़ती हैं की कैसे शाहरुख की movie
बाकियो से अच्छी हैं और कैसे Shahrukh हर बार ये कोशिश कर रहे हैं की वो
अच्छी movies बनाए. लेकिन, मैं उन fans में से नही हूँ , मैने first day first show नही देखा क्यू कि college नही छोड़ सकता
था (attendance), मैने sunday को movie देखी क्यू की tickets बहुत ही मँहगे थे (अब चाहे इसे आप मेरी ग़रीबी
कहे या समझदारी कि मैं 100 Rs. की ticket लेकर गया movie देखने)| खैर ये आपको इस post के end में पता चल जाएगा की Shahrukh चाहे
कितना भी कह ले की वो बहुत मेहनत कर रहे हैं अच्छी movies बनाने के लिए लेकिन, मेरे हिसाब से ये सच नही हैं, अगर
मेहनत होती तो शायद अब तक दिख जाती|
रईस देखने के बाद मैं एक दम निराश हो चुका था
की कब शाहरुख भाई अच्छी movies बनाएगे, तभी एक दम से पता चलता हैं की Shahrukh
Khan और Imtiaz Ali एक नयी movie पर काम कर रहे
हैं, और शुरू में लोगो ने ये कयास लगाया की movie का नाम हैं
"The Ring", लेकिन, बाद में पता चला की movie का
नाम इस से भी बुरा हैं "जब Harry met
सेजल"| वैसे अगर आपने "When HarryMet Sally" नही देखी हैं तो ज़रूर देखे, LKSIFF इसे recommend
करना
चाहेगा अपने readers को| movie के mini
trails देख कर लग रहा था की कुछ अलग सा होने वाला हैं movie में,
(क्यू
कि trailers बनाए ही इसीलिए जाते हैं की लोगो को वही घिसी
पीटी कहानिया कुछ नयी सी लगने लगे,) और जैसा की हुआ भी लोगो के मन में आ
गया की इस बार कुछ अलग मज़ा आएगा| Shahrukh इस बार एक दम casanova
जैसे
बने हैं और दूसरी तरफ हैं Sejal (Anushka Sharma) जो Europe घूमने आई हैं
लेकिन वहाँ अपनी ring घुमा देती हैं, फिर आए movie
के
गाने जो की मुझे personally
काफ़ी अच्छे लगे| गानो से मेरा मन और पक्का हो गया की ये movie
तो
जानी ही हैं| लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी थे जो इस movie
को Imtiaz
Ali की
वजह से देखना चाह रहे थे क्यू कि उनके हिसाब से Imtiaz Ali हर बार कुछ नया
और अलग लाते हैं, मैं यहा पर उन सब से disagree करना
चाहूँगा| मेरे हिसाब से there is nothing new in his recent works, मैं
जनता हूँ की लोग बोलेंगे कि क्या आपने Jab We Met देखी हैं ?
नही,
मैने
नही देखी, लेकिन मैं भी एक सवाल आपके सामने रखना चाहूँगा कि क्या आपने उनकी
बाकी movies ढंग से देखी हैं? मुझे अभी तक
सिर्फ़ दो ही movies हैं जो अच्छी लगी, Rockstar और Tamasha|
लेकिन
मैं आपको एक बार फिर से इन movies के दौरे पर ले जाना चाहूँगा|
Love Aaj Kal(LAK), Tamasha, Highway और जब Haary met सेजल (JHMS)|
Love Aaj Kal, Tamasha और JHMS में starting
foreign location से होती हैं, दूसरा LAK में भी हमारा हीरो casanova होता हैं एक दम
modern जो एक दम casual relationship में होता हैं,
यहा
पर Harry भी ऐसे ही
दिखाए गये हैं, Highway और Tamasha में क्या होता
हैं? दोनो में ही lead किरदार अंदर से घुटे हुए होते हैं,
और JHMS
में
भी दोनो ऐसे ही कुछ behave करते हैं| और तो और Imtiaz की हर movie
का second
half इंडिया में आ जाता हैं, जैसे की आपको याद होगा LAK में
Saif Ali Khan India आ जाते हैं, Tamasha में भी कहानी India
Shift हो जाती हैं, JHMS में भी कुछ ऐसा ही होता हैं| अगली
बात, Tamasha, LAK और JHMS में भी आपको वही
पंजाबी feel दिख जाती हैं, जैसे बीच बीच
में Punjab के गाँवो में गाने गाना, नगाड़े बजाना ये
सब आपको उनकी हर movie में दिख जाएगा| मैं बस यही कहना
चाह रहा हूँ कि Imtiaz की movies में एक pattern
हैं
जो आप देख सकते हैं, और आप predict भी कर सकते हैं
कि उनकी अगली movie कैसी होगी| आख़िर कब तक वही
सब्जी अलग-अलग
बर्तनो में दोगे?
अब करते हैं movie की बात, movie की opening में आपको वाकई में ऐसी feel आएगी की कुछ बढ़िया start होने वाला हैं, जब Safar गाने के साथ Shahrukh Khan की एंट्री होती हैं तो आप भी feel में उनके साथ गुनगुनाने लग जाते हैं, opening credits में आपको हल्की-हल्की कुछ पुराने मकानो की झलकिया
दिखनी लगती हैं जो शायद ये अंदाज़ा देती हैं की Harry अभी भी अपने देश को किसी वजह से miss कर रहा हैं और तभी इसी बीच होती हैं Sejal की entry| बस फिर कहानी
चलती रहती हैं, चलती
ही रहती हैं और चलती ही रहती हैं,
आप सोचते हैं की अब कुछ होगा शायद कुछ dramatic होगा, लेकिन आधी से ज़यादा movie में होता क्या
हैं? सिर्फ़ और
सिर्फ़ मस्ती| अगर
आपने कुछ ऐसी movies देखी
हो तो आप movie के
एक मात्र twist को
भी predict कर
सकते हैं आप इंतेज़ार करते हैं की कब ये कुछ अलग Love Story बनेगी कुछ turn आएगा लेकिन ऐसा कुछ नही होता बस कहानी चल रही
हैं| बस एक चीज़ फिल्म आपको
बढ़िया Europe दर्शन
करा देगी| Second Half में
तो movie और धीरे हो जाती
हैं| मतलब आपको लगेगा
की काश ये मैं laptop पर
देख रहा होता तो कम से कम forward
तो कर सकते थे लेकिन यहा तो वो भी नही हो सकता और इस सब के साथ-साथ movie में हर situation पर एक गाना हैं
और आपको यही लगने लगेगा कि “ये कब
तक चलेगा? जल्दी
से रिंग मिले और ख़तम हो movie
यार?" दूसरी चीज़ movie का background music ऐसा हैं की आपको
उबासी आएगी ही| आप
चाहे कुछ भी कर ले, एक
तो इतनी slow, dramatic और फिर ऐसा म्यूज़िक जिसमे कोई feel ही नही हैं और तो
और इसके साथ-साथ अपको hall
में बैठे लोगो
की उबासी के sound effects भी
सुनाई देंगे इस से आप समझ सकते हैं की सिर्फ़ आप ही नही हैं जो bore हो रहे हैं| movie इतनी slow हैं की आप बीच-बीच में अपना मोबाइल निकाल कर check कर रहे होंगे की कोई message तो नही आया? कोई notification तो नही आया?. तीसरा, Harry का
खुद का कोई character ही
नही हैं, Harry को
देख कर आपको Jab Tak Hain Jaan के Samar Anand की याद आ जाएगी | Harry की चाल ढाल, बोलने का तरीका सब उनकी पुरानी movies की तरह हैं, कुछ नया नही, ऐसा लगता हैं की शाहरुख अब असल जिंदगी
में भी एक पर्सनॅलिटी जी रहे हैं जो उनके काम को प्रभावित कर रही हैं| Harry बस इस movie में smart और hot लगे हैं और कुछ नही, dialogues इतने normal की कोई भी लिख सकता हैं| सिर्फ़ एक लाइन movie is boring and melodramatic or I must say over
dramatic.
अब
बात करते हैं अच्छी बातो की जो की बहुत कम हैं, इस movie के
गाने अगर आपको अच्छे लगे हैं तो आपको मज़ा आएगा, एक scene
हैं जिसमे Harry समुन्द्र
के किनारे जा कर चिल्लाता हैं उस scene
में आपको उसके दुख का अंदाज़ा हो जाएगा और आपको लगेगा की अभी थोड़ी आक्टिंग बची हैं
कहीं शाहरुख भाई में| तीसरा, अच्छा हुआ movie में Butterfly
गाना क्रेडिट्स में आता हैं वरना शायद movie और बुरी लगती|
लेकिन
हा एक चीज़ हैं जो इस movie
में मुझे काफ़ी अच्छी लगी| वो
ये की Harry का
दोस्त उस से एक बात बोलता हैं की कभी-कभी हम ये सोच लेते हैं कि अगर मैं उसे कुछ कह देता तो क्या हो जाता? हम भी कभी कभी ऐसा सोच ले ते हैं कि अगर
मैं उसे मेरे मन की बात बता भी दूं तो क्या हो जाएगा? इसका जवाब आपको ये फिल्म देगी की "क्या हो जाएगा" is something जो हम भी नही
जानते आप ये सोच कर रुक जाते हैं की जो मैं चाहता हू वो तो नही ही होगा लेकिन, ज़रूरी नही कि हर बार ऐसा ही हो| क्या पता दिल की बात कहने से हम और
करीब आ जाए? क्या
पता की वो इंसान भी इसी इंतेज़ार में हो कि आप उसे अपने दिल की बात कहे या यू कहे की आप उसे सच बोले लेकिन
आप यही सोच कर रुक गये की "क्या हो जाता अगर मैं बोल भी देता तो"
ये चीज़ मुझे वाकई में बहुत शानदार लगी की हा हमे क्या ज़रूरत हैं छुपाने की अपने
लोगो से|
मैने
एक TV Series देखी थी उसमे एक लाइन आती हैं जो यहा
एक दम सटीक बैठ रही हैं-
"We all want people to think the
best of us. So, sometimes we cover things up to protect ourselves. But we don’t
have to be afraid because the truth is always as good thing. Truth sets us
free, brings us closer."
Modern Family Season 5 Episode 16
Lastly, मैं बस यही
कहूँगा कि Shahrukh Sir, आपको
वाकई मैं अपनी आने वाली films में
script पर ध्यान देना
होगा, क्यू कि एक टाइम
आएगा जब हमारे जैसे fans भी
आपकी movies को support करना बंद कर
देंगे| आख़िर कब तक
कोई किसी की ग़लतियो को defend करे? भैया कब तक?
I am
a great fan of yours but I am great fan of your personality, the way you tackle
situations, the way you give witty answers, and obviously your sense of humor लेकिन, acting इन सब में सबसे last में आती हैं और मैं नही चाहता
कि ऐसा हमेशा रहे, so that’s
all I want to say and I am waiting for your next movie with Anand L. Rai.