Mission Impossible : Fallout - Some Missions Are Not A Choice
Julia: So, How is he?
Lucas: Oh.. you know.. the same old Ethan!
ये एक line पूरी फिल्म का
सार हैं, एक दम
सही कहा हैं movie में,
Tom Cruise आज भी वैसे ही
हैं जैसे वो पहले
थे, कोई बदलाव नही,
कोई बुढ़ापा नही, वही energy, वही
smartness, सब कुछ वही हैं
जो पुरानी Mission Impossible
series की फ़िल्मो में हुआ करता
था| इस हफ्ते release हुई
हैं फिल्म Mission Impossbile
Fallout, इस से पहले इस
series की पाँच और फ़िल्मे
आ चुकी हैं और
जो शुरू की तीन
फ़िल्मे हैं उनकी तो
बात ही अलग हैं,
उनका कोई तोड़ नहीं
हैं| उन तीन फ़िल्मो
ने जो इस series को
audience दी हैं, यही वजह
हैं की जो इतने
सालो बाद जब Ghost Protocol, Rogue Nation और आज Fallout आई
हैं तो लोग पागलो
की तरह इन्हे देखने
जाते हैं और ये
सब इतना अच्छा नही
हो पता अगर इसमे
Tom Cruise को ना लिया गया
होता, शुरू की तीन
फ़िल्मो को देखने के
बाद आप ये मान
ना ही छोड़ देंगे
की इस फिल्म को
कोई और भी कर
सकता था, बस अगर
आगे कोई Ethan Hunt होगा तो वो
Tom Cruise ही होगा और कोई
नही| क्यूँ कि Tom Cruise की acting और coolness ने ही इस फिल्म
को इतना अच्छा बना
ने में help करी हैं| फिल्म
इतनी popular हैं की फिल्म
चाहे अभी तक आपने फिल्म ना देखी
हो, लेकिन आपने trailer तो देखा ही होगा, आप नही रोक सकते यार खुद को trailer देखने से, फिल्म की पूरी theme ही इतनी tempting हैं| आइए एक बार और देखते हैं|
अब अगर story की बात करे तो, film की एक outline तो आप सभी जानते हैं, कि Ethan एक ऐसी organization में काम करता हैं जिसका काम हैं दुनिया के उन सभी लोगो को मारना जो इस दुनिया के दुश्मन बने हुए हैं, पूरी series इसी outline पर चलती हैं, लेकिन हर बार कहानी कुछ अलग होती हैं, हर बार Ethan के सामने एक नया दुश्मन| इस फिल्म में भी, एक ऐसा ही दुश्मन हैं जिसका मान ना हैं की ‘There cannot be peace without, first, a great suffering and the greater the suffering, the greater the peace’ और उसे रोकेगा कौन? जवाब हम सभी को पता हैं, वो हैं Ethan Hunt! फिल्म शुरू होती हैं, तो बहुत ही normal सा लगता हैं, ऐसा लगता हैं की जो इतना promotion किया इन्होने, वैसा तो कुछ ख़ास लग नही रहा, लेकिन जैसे जैसे फिल्म आगे बढ़ती हैं, तब आपको लगता हैं कि हाँ! जो शुरू में स्टोरी build up हो रही थी वो ज़रूरी था करना वरना बाद में इतना मज़ा नही आता| फिल्म की story मुझे Rogue Nation से काफ़ी better, क्यूँ कि फिल्म में जो बीच बीच में छोटे मोटे suspense हैं, वो पूरी फिल्म को as a whole बढ़िया grip देते हैं|
अब अगर फिल्म की अच्छी बाते करी जाए तो सबसे पहले आते हैं Tom Cruise, ये इंसान बुढ़ा ही नही हो रहा हैं! मतलब फिल्म में Tom को देख कर लगेगा ही नही की इस इंसान की उम्र बढ़ रही हैं | एक दम वही energy, एक दम वही attitute, जो आज से 22 साल पहले आई Mission Impossible में था| बहुत ही बढ़िया काम!! और जो कमी बच जाती हैं वो Tom ने stunts करके पूरी कर दी| मतलब ऐसा कोई stunt नही जिसमे आपको ये ना लगे कि "ये Tom Cruise को डर नही लगता क्या?????", मेरा मतलब की अब क्या बच गया हैं Tom भाई करने को? ?? सब तो कर लिया, अब आगे क्या??? भाई तुम building के उपर से कूद गये!! भाई तुम plane से कूद गये!! भाई तुम helicopter के नीचे लटक गये!!! और क्या? मुझे लगा था की Ghost Protocol में Burj Khalifa से लटक गये अब क्या ही करोगे? लेकिन फिर Rogue Nation में प्लेन से लटक गये! फिर लगा अब कुछ नही बचा तो तुम उड़ते helicopter पर लटक गये!!! salute हैं तुम्हे, इस काम के लिए तो!!
दूसरी बात, फिल्म की Cinematography, बहुत ही प्यारी हैं, ख़ासकर की action sequences में, एक अलग ही feel आती हैं पूरी movie में! लगता हैं देख कर कि हाँ Mission Impossible देखने आए हैं!तीसरी बात, फिल्म में जो helicopter वाला sequence हैं, वो तो कुछ अलग ही मज़ा देता हैं, मतलब फिल्म की starting में आप सोचेगे की कब action आए, धूम धड़ाका हो, और जब sequences आने लगते हैं, तो आप ऐसे हो जाते हैं कि काश अब ये ख़त्म ना हो, लेकिन ये movie आपको पूरा satisfy करे बिना नही मानेगी! एक के बाद एक action sequences और एक से एक| पर ये जो helicopter वाला sequence हैं, वो तो सबसे best हैं| I mean उसकी cinematography उस scene को बहुत ही ज़यादा बड़ा बना देती हैं, उसके उपर Tom Cruise और उनके stunts! amazing!!!
सबसे बढ़िया बात जो मैने observe करी फिल्म देखते वक़्त वो ये थी कि, फिल्म में जिसे ही कुछ बड़ा होता था, तो audience हर बात पे एक दम natural reaction देती थी| मैने theatre में ये खूब देखा और सुना हैं, कि हर नाटक मे audience reaction बहुत ज़रूरी होता हैं, वही आपको बताता हैं की audience कितने ध्यान से देख रही हैं और यही हुआ इस फिल्म में भी, audience हर चीज़ पर react कर रही थी, जब Tom Cruise की वो jump आती हैं जिसमे उनका ankle टूट गया था, तो audience ये
fact पता होने के बाद भी ऐसा react करती हैं जैसे उन्हे ये पहली बार पता चला हो|
मतलब audience वो दुख दिखाती हैं Tom के लिए! दूसरा जब भी कोई suspense खुलता हैं तो
audience उसमे भी react करती हैं! और lastly, वो helicopter वाला sequence, उसमे तो
audience ने ताली ही बजा दी थी और सच में वो scene इतना ही कमाल का हैं! ऐसे
reactions सिर्फ़ इसीलिए क्यू कि फिल्म वाकई में ऐसे moments देगी की आप भी
naturally react करेगे|
अगर कोई मुझसे पूछे कि How’s
the movie? तो मैं यही कहूँगा
“Just like Ethan Hunt”
No comments:
Post a Comment