Stree
India में,
horror movie बना ना एक तो
बहुत ही ज़्यादा बड़ा
task मानता हूँ मैं| इतना
आसान नहीं हैं, एक
horror story उठाना और उस पर
एक फिल्म बना ना! और
ये और ज़्यादा difficult तब हो
जाता हैं जब उसी
horror में आपको comedy भी डालनी हो,
ये तो और ही
ज़्यादा difficult हो गया! ऐसी
ही एक कोशिश करी
हैं Amar Kaushik ने फिल्म Stree बना
कर| और मैं कहना
चाहूगा की वो इस
कोशिश में बहुत ही
ज़्यादा सफल हुए हैं,
अगर इस फिल्म ने
100 Crore ना कमाए होते तो
मुझे shock लगता! ये फिल्म सच
में 100 crore deserve करती हैं! फिल्म
का trailer आपके लिए हाज़िर
हैं,....
फिल्म
की कहानी हैं एक Chanderi नाम
के एक गाँव की,
जहा हर साल एक
अजीब से घटना होती
हैं, और वो ये
की हर साल एक
चुड़ैल औरत उस गाँव
में आ कर, वहा
के मर्दो को उठा ले
जाती हैं! लोगो के
मॅन में एक ख़ौफ़
हैं, कि कैसे बचा
जाए! इसी बीच Vicky या
फिर Chanderi की ज़ुबान में
बोले तो Bicky (Rajkumar Rao) की मुलाकात होतीं
हैं एक सुंदर स्त्री
से, प्यार के भूखे Bicky भैया
आँखे मीचे चल पड़ते
हैं उनके पीछे, पर
उनके दोस्त को यहीं लगता
हैं की यही लड़की
वो चुड़ैल स्त्री हैं जो गाँवो
के मर्दो को उठा कर
ले जा रही हैं,
और जब Bicky को ये बात
पता चलती हैं, तो
Bicky भैया के पैरो तले
ज़मीन खिसक जाती हैं!
फिर आगे क्या होता
हैं इसके लिए तो
आपको Stree देखनी पड़ेगी क्यू की ये
फिल्म वाकई में बहुत
ही ज़्यादा thrilling और interesting हैं| मतलब आप
नही miss कर सकते हैं
ये फिल्म.
फिल्म
में कोई बुराई तो
मुझे दिखी नही, acting, script, direction, और बाकी सारी
चीज़े बहुत ही अच्छी
हैं, ख़ासकर की music, लेकिन एक सबसे बढ़िया
चीज़ अगर मैं बताना
चाहू तो वो ये
की, फिल्म बहुत ही ज़्यादा
balanced हैं| जब horror element आता हैं तो
आपको सच में डर
लगेगा, कोई हसी मज़ाक
कुछ नही, आप भूल
जाओगे की ये कोई
Comedy-Horror genre की
फिल्म हैं, उस वक़्त
ये horror रहेगी, लेकिन आपकी सांसो को
control करने के लिए, फिर
director आपको comedy का स्वाद देंगे,
और आपको वो भी
उतना ही अच्छा लगेगा
जितना horror था| यही हैं
वो balance जो मैने शायद
ही कभी देखा हो,
बहुत ही ज़्यादा balanced movie.
Hats off to Amar Kaushik!
No comments:
Post a Comment