Sui Dhaaga - Made in India
सिलाई
की सुई में धागा
पिरोते हुए जो मेहनत
लगती हैं, फिल्म Sui Dhaaga Made in India भी उसी struggle की
कहानी हैं| फिल्म का
निर्देशन किया हैं, Sharat Katariya ने जो
इस से पहले Dum Laga Ke Haisha बना चुके
हैं! फिल्म का trailer ये रहा....
फिल्म
कहानी हैं Mauji की जो की
एक छोटे से जिले
में अपनी छोटी सी
नौकरी करके खुश हैं,
लेकिन जब उस नौकरी
की पगार के साथ
आपको थोड़ी बेज़्ज़ती भी मिले तो
फिर वो नौकरी क्या
काम कि? बस ऐसा
ही कुछ होता हैं
फिल्म में, और Mauji सोच
लेता हैं कि खुद
का सिलाई का धंधा चालू
करेगा. लेकिन अगर सोचने से
ही सब कुछ हो
सकता तो आज हम
क्या क्या नही कर
पाते| फिल्म की कहानी में
कुछ ज़्यादा सोचने का नही हैं,
Trailer देख कर कोई भी
बता सकता हैं कि
last में happy ending ही होनी हैं|
लेकिन ये बात तो
Sharat katariya के दिमाग़ में भी आई
होगी तो फिर ऐसा
क्या, कि फिल्म बनाए?
ये फिल्म success पर ज़्यादा focus ना
करते हुए, उस success तक
पहुचने की कहानी हैं,
ये फिल्म success पर कम और
struggle पर ज़्यादा ध्यान देती हैं, जो
की अच्छी बात हैं|
कुछ
भी करने से पहले,
इंसान सोचता हैं, और फिर
कुछ करने का प्रयास
करता हैं, लेकिन उसे
प्रयास कहा ही इसलिए
जाता है, क्यू की
उसमे बहुत सी कठिनाइया
होती हैं, ये कहानी
भी उन्ही कठिनाइयो कि हैं|
फिल्म
बताती हैं की जब
आप किसी भी अच्छी
चीज़ की शुरूवात करते
हैं तो हो सकता
हैं कोई भी आपके
साथ ना हो, लेकिन
जैसी ही आप उस
तरफ पहला कदम लेते
हैं तो सब धीरे
धीरे सही हो जाता
हैं|
और जो लोग सच
में आपके साथ हैं,
उन्हे कभी भी आपके
passion या hobby या interest से problem नही होगी|
फिल्म
देख लीजिए, अच्छी हैं|
No comments:
Post a Comment